श्रीनगर. डाउनटाउन इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। सोमवार रात 2 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर के डाउनटाउन में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी छिपे थे, जिनमें से एक अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद भी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, 29 साल का जुनैद अपने साथी के साथ बीती रात घनी आबादी वाले नवाकदल में फंस गया था। पुलिस को टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए उसकी मौजूदगी को लेकर पुख्ता जानकारी मिली थी। दो साल बाद ये पहला मौका है, जब श्रीनगर में इस तरह की मुठभेड़ हुई। इससे पहले करन नगर में एक एनकाउंटर हुआ था।
Previous ArticleUP में एसपी नेता और बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Next Article लातेहार में मिले 3 कोरोना संक्रमित मरीज