संभल: लॉकडाउन के दौरान भी उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं रुक रहे हैं। संभल जिले में जमीनी विवाद पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता और उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। संभल एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। 3 टीमें गठित की गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।

एसपी ने बताया संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसपी नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version