लखनऊ : बस पॉलिटिक्स पार्ट टू अब UP में शुरू हो गई है। यह घमासान राजस्थान सरकार की ओर से कोटा से छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई बसों को लेकर शुरू हुआ है। इधर यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार की ओर से भेजे गए 36.36 लाख रुपये के बिल का पूरा भुगतान कर दिया है। इससे पहले 19.76 लाख रुपये का भुगतान यूपी की बसों में डलाए गए डीजल का किया गया था।
यूपी रोडवेज के एमडी राजशेकर ने बताया कि अप्रैल के मध्य में छात्रों को राजस्थान के कोटा से लाया गया था। इन छात्रों को लेने गए यूपी सरकार की कुछ बसें कम पड़ गई थीं। जिसके बाद राजस्थान रोडवेज से मदद मांगी गई थी। उन्होंने जो बसें मुहैया कराई थीं उनका बिल उन्होंने भेजा था, जिसका सरकार ने पूरा भुगतान कर दिया है। राजशेखर ने बताया कि कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कई छात्र वहां फंस गए थे। छात्रों और उनके परिवारों ने सरका से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि जो डेटा एकत्र किया गया उसके आधार पर सरकार को सूचना थी कि कोटा से लगभग 8 से 10 हजार छात्र यूपी आएंगे।
राजस्थान रोडवेज से ली गई थीं 94 बसें
एमडी ने बताया कि 8 से 10 हजार छात्रों के हिसाब से उत्तर प्रदेश रोडवेज की ओर से 560 बसें राजस्थान के कोटा भेजी गई थीं। वहां पर लगभग 2000 छात्रों की संख्या ज्यादा हो गई, जिसके बाद उन लोगों ने राजस्थान रोडवेज से मदद मांगी। वहां से 94 बसें ली गईं। इन बसों ने छात्रों को झांसी, मथुरा और आगरा लाकर छोड़ा।