उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रवासी मजदूरों की बस पलटने से हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार इनमे से तीन मजदूरों की हालत गंभीर है. बाकि घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसा टायर फटने से होना बताया जा रहा है. बस जयपुर से वेस्ट बंगाल जा रही थी तभी प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया जा रहा है जबकि गंभीर घायलों को अस्पातल भेजा जा रहा है.