कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉकडाउन हटाए जाने के संदर्भ में बात करते हुए प्रार्थना के लिए चर्चों को फिर से खोलने की वकालत की है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यों को धमकी तक दे डाली कि संघीय सिफारिशों का सभी राज्य कड़ाई से पालन करें, अन्यथा वह ‘ओवरराइड’ कर सकते हैं। यानी ट्रंप राज्यों के प्रशासन को अपने हाथों में ले सकते हैं।
अमेरिका में जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि देश में बीते 24 घंटे में करीब 1260 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि वह और उनका प्रशासन कुछ प्रमुख प्रार्थनास्थलों को खोलने के लिए नई गाइडलाइन तैयार करने पर विचार कर रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यों के गवर्नर को धमकी देने के अंदाज में कहा कि वह संघीय प्रशासन की ओर जारी की जाने वाली गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। ऐसा ना होने पर वह ‘ओवरराइड’ कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस संबंध स्थिति स्पष्ट नहीं की कि उनके पास ऐसा करने का पर्याप्त कानूनी व प्रशासनिक अधिकार है या नहीं।
अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण 96 हजार लोगों की मौत होने के शोक में अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज तीन दिन आधा झुका रहेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, मैं कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले अमेरिकियों की याद में सभी संघीय इमारतों व राष्ट्रीय स्मारकों पर तीन दिन तक ध्वज आधे झुकाए जाने का आदेश दे रहा हूं।