पाकिस्तान विमान हादसे में अब तक 97 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं दो यात्री चमत्कारीढंग से बच गए हैं। अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बनी हुई है। शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-8303 लाहौर से कराई आ रही था। कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर घने रिहायशी इलाके में जा गिरा था। विमान में 91 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य समेत कुल 99 लोग सवार थे। अब तक करीब 66 शव अस्पतालों में पहुंचाए जा चुके हैं। EID से पहले हुए इस हादसे से कई घरों में मातम छा गया है। पाकिस्तान में 22 मई से 27 मई तक ईद की छुट्टियां घोषित की गई हैं।
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हाफिज के मुताबिक, विमान करीब 15 साल पुराना था जिसे कैप्टन सज्जाद गुल उड़ा रहे थे। यात्रियों में 31 महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल थे। पायलट ने दिन में 2.37 बजे पर लैंडिंग में दिक्कत की बात एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को बताई थी।
जानकारी के मुताबिक, हादसे से पहले पायलट काएटीसी से संपर्क था। पायलट ने कहा था कि वह लैंडिंग की कोशिश कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो पा रहा है।