जमशेदपुर. कोल्हान प्रमंडल में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पू्र्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले। इनमें से तीनों मुंबई से स्पेशल ट्रेन से 22 मई को जसीडीह और वहां से बस से शहर आए थे। लोयला स्कूल में स्वाब सैंपल लेने के बाद उन्हें सिदगोड़ा के प्रोफेशनल कॉलेज क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन्हें टीएमएच में भर्ती कराया। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 31 हो गई है। जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक मानगो, दूसरा टेल्को आजादबस्ती और तीसरा व्यक्ति जुगसलाई का रहने वाला है।