हैदराबाद: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का सब्र जवाब दे गया है। रोजगार न होने के कारण आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे मजदूरों ने किसी भी तरीके से अपने गांव वापस जाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस दौरान वे हजारों किमी की दूरी पैदल पार करने को भी तैयार हैं।
हैदराबाद में ऐसी ही एक मजदूर महिला 800 किमी की दूरी पैदल पार करने का मन बनाकर निकली है। वह सात महीने की प्रेगनेंट है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली मुजीबुर रेणु अपने पति मुजीबुर रहमान के साथ अपने गांव के लिए निकली हैं। वह सात महीने की प्रेगनेंट हैं और यह उनका पहला बच्चा है। कोरोना संकट से उपजी परिस्थितियों ने उन्हें इस हालत में भी सैकड़ों किमी की दूरी पैदल तय करने को मजबूर कर दिया है। रेणु ने बताया कि पैदल चलने के सिवा उनके पास कोई चारा नहीं है। उन्होंने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीट पाने की भी कोशिश की थी लेकिन वहां उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पैदल ही घर जाने का फैसला किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version