मुंबई में कोरोना की मार सबसे ज्यादा है. पूरे शहर में कर्फ्यू लागू किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग लगातार लापरवाही बरते हुए कोरोना को दावत दे रहे हैं. मुंबई में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे कोरोना से ठीक होकर घर लौटे तो सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जमा हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और सामाजिक दूरी का नियम तोड़ा.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रकात हंडोरे कोरोना के ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे. नेता जी के घर लौटने की खबर सुनकर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने आतिशबाजी की, ढोल बजाए और जमकर सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई.

नेता जी ने हाथ जोड़कर अभिवादन तो स्वीकर कर लिया. लेकिन ना तो लोगों से दो गज की दूरी बनाने के लिए कहा और ना ही कोई अपील की. कार से उतरकर सीधे घर में चले गए. ऐसे में सवाल है कि अगर शहर में लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही है तो इतनी भीड़ जमा कैसे हुई? कोरोना के इस आपातकाल में इस घोर लापरवाही की जिम्मेदार कौन है?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version