रियाज नायकू के खात्मे के बाद हिज्बुल ने गाजी हैदर को कश्मीर में अपना ऑपरेशनल चीफ कमांडर बनाया है. सलाहुद्दीन ने आतंकी जफर उल इस्लाम को हैदर का डिप्टी बनाया है. स्थानीय समाचार एजेंसी कश्मीर न्यूज सर्विस (KNS) को जारी बयान के अनुसार, UJC के अध्यक्ष और हिज़्ब सुप्रीमो सैयद सलाह-उद-दिन की अध्यक्षता में एक कमांड काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें गाजी हैदर को जम्मू-कश्मीर के लिए ऑपरेशनल चीफ कमांडर, ज़फर-उल-इस्लाम को डिप्टी के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि अबू तारिक को मुख्य सैन्य सलाहकार बनाया गया.
पाकिस्तान की शह पर कश्मीर घाटी में दहशत की साजिश रचने वाले आतंकियों के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को सदमे में है. आतंकी सलाहुद्दीन को भारतीय फौज की दहशत सता रही है. सैयद सलाहुद्दीन आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का चीफ है. सदमे में है क्योंकि हिंद की सेना सलाहुद्दीन के पाले गए किसी आतंकी पर कोई रहम नहीं दिखा रही है. वो खुद ही कह रहा है कि जनवरी 2020 से अब तक हिन्दुस्तानी फौज ने उसके 80 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के मारे गिराए जाने के बाद ग्लोबल टेररिस्ट हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन की कमर टूट चुकी है. उसे हर पल भारतीय फौज का डर सता रहा है, वो हिन्दुस्तान की सेना के दहशत में है.
दहशतगर्द अब कश्मीर में ना तो बेगुनाहों का खून बहा पाएंगे और ना उनके नापाक कदम भारतीय जमीं पर पड़ने देंगे. इसकी शुरुआत हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू की मौत के ट्रेलर में ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया अच्छी तरह देख चुकी है.