भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है.
मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी इस ख़बर की पुष्टि की है.
शेरगिल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके मनमोहन सिंह के जल्दी ठीक होने की कामना की है.
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पूर्व प्रधानमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है.
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से भी डॉ. मनमोहन सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई है.