सुपरपॉवर कहा जाने वाला अमेरिका इन दिनों कोरोना महामारी के चलते बेबस हो चुका है। हालांकि राष्ट्रपति अभी भी आगामी चुनावों को देखते हुए कमजोर पड़ते दिखना नहीं चाहते लेकिन वे अपने दफ्तर में भारतीय विधि-विधान से पूजा करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 2,566 लोगों की मौत हो गई जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 77000 को पार कर गया है। कुल संक्रमित 13 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
अगर दुनियाभर की बात करें तो इस वायरस के 3,979,582 मरीज सामने आए हैं और 2,74,115 की मौत हो चुकी है। कोरोना से होने वाली मौत के मामले में ब्रिटेन, इटली और स्पेन से आगे निकलकर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 31,000 लोग जान गंवा चुके हैं।