कोरोना वायरस ने ब्राज़ील और रूस में जैसे संक्रमण का विस्फोट किया है। कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमण इतनी तेज़ी से फैला कि लाखों लोग वायरस से पीड़ित हो गए। चिंता की बात ये है कि दोनों ही देशों की सरकारें और प्रशासन कोरोना के बढ़ते हुए ख़तरे को लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। सबकुछ ठीक बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

ब्राज़ील में बड़े महानगरों से निकला कोरोना अब गांव और जंगलों में भी तेज़ी से फैल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े और घने जंगलों में शामिल ब्राज़ील के अमेज़न में 60 जनजातियों में कोरोना वायरस फैल चुका है। यहां अबतक 980 मामले सामने आ चुके हैं और 125 लोगों की मौतें हो गई है।यही नहीं अमेजन क्षेत्र में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि ब्राज़ील में राष्ट्रपति ने सारे हालात जानने के बावजूद लॉकडाउन का समर्थन नहीं किया।

ब्राज़ील में कोरोना का कहर

 

  • अमेजन क्षेत्र में कोरोना से मौत की दर 12.6% है
  • जबकि बाकी ब्राज़ील में कोरोना से मौत की दर 6.4% है
  • ब्राज़ील में अब तक कोरोना से 26 हज़ार से ज़्यादा मौत हुई हैं
  • ब्राज़ील में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 लाख 38 हजार से ज़्यादा है
  • ब्राज़ील के राष्ट्रपति कई लॉकडाउन विरोधी रैलियों में शामिल हुए

 

ब्राज़ील में सरकारों और प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही ने लॉकडाउन की अनदेखी की, जिसकी वजह से पूरा देश कोरोना की आग में जलने लगा है। इसी तरह रूस ने भी शुरुआती दौर में लॉकडाउन को सख़्ती से लागू किया, लेकिन बाद में संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर लापरवाही भारी पड़ने लगी।

रूस में लॉकडाउन में राहत बनी आफ़त!
रूस में लॉकाडाउन के शुरुआती दिनों में पुतिन सरकार ने काफ़ी सख्ती दिखाई। 30 मार्च से लेकर अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहा, लेकिन उसके बाद मई के दूसरे हफ्ते में लॉकडाउन में राहत का ऐलान किया गया। कुछ सेक्टर्स को काम शुरू करने की छूट देने के बाद से हालात बेक़ाबू होते चले गए।

रूस में कैसे बढ़ी कोरोना की आफत?

 

  • 11 मई को राष्ट्रपति पुतिन ने लॉकडाउन में छूट दे दी
  • कुछ सेक्टर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानें खुलवा दीं
  • मास्क और दस्ताने पहनने का आदेश भी दिया
  • लेकिन, थोड़ी राहत मिलते ही लोगों का संपर्क बढ़ने लगा
  • पीपीई किट में कमी की वजह से संक्रमण तेज़ी से फैला
  • संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों से वायरस फैला
  • हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों के संक्रमित होने से मुसीबत बढ़ी
  • रूस में 3 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं
  • रूस में अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है|

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version