आजाद सिपाही संवाददाता

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम में नक्सल अभियान के दौरान पुलिस को घेरकर नक्सलियों ने गोलियां बरसायी। इसमें एएसपी और डीएसपी बाल बाल बचे गये, जबकि एक जवान शहीद हो गया, जो डीएसपी का बॉडीगार्ड था। वहीं एक ग्रामीण एसपीओ की मौत भी गोली लगने से हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट जंगल में सर्च आॅपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों को नक्सलियों ने घेराबंदी कर दी और छिपकर गोलियां बरसाने लगे। फायरिंग में चक्रधरपुर डीएसपी बाल बाल बचे। परंतु उनका बॉडीगार्ड लखींद्र मुंडा शहीद हो गया।  एसपी इंद्रजीत महथा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कराईकेला थाना के जोनो गांव में एएसपी अभियान और चक्रधरपुर डीएसपी सर्च ऑपरेशन के लिए गये थे। सूचना पाकर माओवादियों ने वहां घेराबंदी कर दी और गोलियां बरसाने लगे। एएसपी एवं डीएसपी पर निशाना साध उन्होंने एक घर में से फायरिंग की, जिसमें दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गये, मगर डीएसपी के बॉडीगार्ड शहीद हो गया। सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है. गांव में सर्च आॅपरेशन जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version