पटना. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया। 80.59 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। हिमांशु राज 481 अंक (96.20%) लाकर बिहार टॉपर बने हैं।

परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

403392 छात्र फस्ट डिविजन, 524217 छात्र सेकेंड डिविजन और 275402 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए। परीक्षा में कुल 1204030 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें से 613485 छात्र और 590545 छात्राएं हैं। परीक्षा में 8059 फीसदी छात्र पास हुए। सिर्फ चार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version