आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना ने गरीबों और मजदूरों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। उनके सामने जहां एक ओर महामारी से बचने की विवशता है वहीं आर्थिक और पारिवारिक संकटों ने उन्हें अपने गांव और घरों की ओर लौटने के लिए मजबूर कर दिया है। मंगलवार को यह बातें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिस्थितियों को समझते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की है, बावजूद इसके हजारों लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ पैदल ही सैकड़ों मील की यात्रा पर निकल पड़े हैं। ऐसे में भाजपा ने ऐसे लोगों को उनके यात्रा मार्ग पर और क्वारेंटाइन सेंटर में रिलीफ कमेटी का गठन कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इसी मकसद से पार्टी ने हाइवे रिलीफ कमेटी और क्वारेंटाइन रिलीफ कमेटी का गठन कर प्रदेश में पार्टी के सेवा कार्य का विस्तार किया है।

हाइवे पर लौट रहे लोगों को भोजन का पैकेट और पानी देंगे कार्यकर्ता

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हाइवे पर अपने घरों की ओर लौट रहे लोगों को भोजन का पैकेट, चूड़ा-गुड़, सत्तू और पीने का पानी उपलब्ध करायेंगे। जिन गरीब मजदूरों के पैरों में चप्पल जूते नहीं हैं उन्हें चप्पल भी उपलब्ध कराया जायेगा। रास्ते में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उनके उपचार और एंबुलेंस की व्यवस्था भी पार्टी करेगी। छोटी दूरी के लिए कार्यकर्ता जरूरतमंद मजदूरों को जरूरत के अनुसार वाहन भी उपलब्ध करायेंगे। कोरोना महामारी से बचाव में क्वारेंटाइन सेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार हजारों की संख्या में मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं ऐसे में संभावित संक्रमण को रोकना बेहद जरूरी है। ऐसी परिस्थिति में क्वारेंटाइन सेंटर में जांच, आवश्यक दवाई, भोजन-पानी और शौचालय का समुचित प्रबंधन भी जरूरी है।

क्वेरंटाइन सेंटर का भी समुचित प्रबंधन करेंगे पार्टी कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि पार्टी ने क्वारेंटाइन सेंटर के समुचित प्रबंधन की भी चिंता की है। कार्यकर्ता क्वारेंटाइन सेंटर में मास्क और सेनिटाइजर के साथ रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी की दवा और काढ़े की सुविधा भी आवश्यकतानुसार लोगों को उपलब्ध करायेंगे। यहां स्वच्छता पर खास ध्यान रहेगा और पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। सेंटर उबाऊ और निराश करने वाला न हो इस दृष्टि से यहां योग-प्राणायाम और भजन के जरिये खुशनुमा माहौल बनाया जायेगा। पार्टी कार्यकर्ता रिलीफ कमिटी के जरिये सभी कार्यों में प्रशासन के साथ सहयोग और समन्वय स्थापित कर सेवा कार्य करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version