रांची।जेपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों पर मंत्री बादल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कृषि मंत्री ने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि जेपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी अनिल पन्ना और विजय गगरई ने आवेदन दिया है। आवेदन में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में हुई अनियमितता का जिक्र है। ऐसे में सत्यता की जांच करते हुए नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाये।
आवेदन में गड़बड़ी का जिक्र
कृषि मंत्री को दिये आवेदन में अभ्यर्थियों ने कहा है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा में जारी रिजल्ट में विज्ञापन की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। विज्ञापन में क्वालीफाइंग पेपर हिंदी और अंग्रेजी के मार्क्स को भी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में जोड़ा गया है, जो कि विज्ञापन की पूरी तरह से अवहेलना करता है। सिविल सेवा के लिए गठित वीएस दुबे कमेटी की रिपोर्ट के बाद जेपीएससी ने वर्ष 2013 को निर्णय लिया था कि मुख्य परीक्षा का पहला पत्र क्वालीफाइंग होगा। इस पेपर में अभ्यर्थियों को मिले प्राप्तांक को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा। बीपीएससी और यूपीएससी जैसी संस्थाएं भी क्वालीफाइंग अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ती है। इसी तरह कई गड़बड़ियां की गयी हैं।
जेपीएससी मामले में मंत्री बादल ने सीएम को लिखा पत्र
Previous Article अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने में जुटी है भाजपा : धर्मपाल सिंह
Next Article हिंदपीढ़ी के रास्ते को सील करने गयी पुलिस का विरोध