जिले के नोवामुंडी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले किरीबुरु थाना क्षेत्र के करमपदा गांव में मंगलवार को पुरानी रेलवे बिल्डिंग निवासी सेवियन भेंगरा (45 वर्ष) ने अपनी पत्नी रोशनी भेंगरा (32 वर्ष) की सिर पर कुल्हाड़ी मार कर अपने घर के आंगन में हत्या कर दी. उसके बाद घर के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप में जाकर स्वंय घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है, जबकि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका रोशनी भेंगरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील बनाने का कार्य करती थी जबकि उसका पति सेवियन भेंगरा झंडिबुरु प्राइवेट खादान का पूर्व कर्मचारी है. वह खादान बंद होने के बाद से बेरोजगार है तथा वह उडी़सा में जाकर कहीं मेहनत-मजदूरी का कार्य करता था. दोनों के चार बच्चे है, जिनमें तीन लड़की व एक लड़का है. यह घटना दोपहर लगभग दो-तीन बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के बावत बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में प्रतिदिन मामूली बात को लेकर विवाद होता रहता था.
आज सुबह लगभग नौ बजे दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद सेवियन ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर अधमरा कर घर से बाहर निकल दिया. उसके बाद कहीं से नशापान कर दोपहर में लौटा एंव पुनः विवाद होने पर घर में रखी कुल्हाड़ी उठा रोशनी के सिर पर निरंतर प्रहार कर घर में हीं मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घटना की सूचना देने पास के सीआरपीएफ कैंप चला गया. ग्रामीणों का कहना है कि सेवियन ओडिशा से काम कर जब जब लौटता था तो पत्नी के साथ झगड़ा कर उसकी पिटाई करता था.
दोनों के बीच विवाद होना प्राय: हर दिन की बात थी, इस कारण आज सुबह के झगड़े को लेकर किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जायेगा. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है. इस घटना से ग्रामीणों में सेवियन के प्रति भारी आक्रोश है कि अब उसके चार बच्चों को कौन देखेगा तथा पालेगा.