चतरा। चतरा सदर थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। धनगरटोली निवासी सचितानंद सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले तीन युवकों को चतरा पूलिस ने पकड़ लिया है। मालूम हो कि शहर में दिनांक 13/4/2020 को तीन युवकों ने धनगरटोली निवासी सचितानंद सिंह के घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात सहित नगद लें कर नौ दो ग्यारह हो गए थे। पुलिस घटना के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध 89/20 के तहत मामला दर्ज कर चोरी करने वाले को पकड़ने में जुटी हुई थी। सदर पुलिस द्वारा अपने गुप्तचरों को सक्रिय करते हुए काफी मसक्त के बाद आखिरकार चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कर लिया। गिरफ्तार युवकों में मो0 इमरोज पिता मो0 मुस्लिम ,उमेश पासवान पिता रामोतार पासवान, संदीप कुमार पिता भरत प्रसाद है। वहीं गिरफ्तार युवकों के निशानदेहि पर जमीन में गाड़ कर रखे सोने के जेवरात एव बाजार टांड बिंद मुहल्ला निवासी बिनोद सोनी के पुत्र मुकेश सोनी को जेवरात खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version