रांची। आज रात ट्रेन के माध्यम से कोटा, राजस्थान से विद्यार्थियों को राँची लाया जा रहा है। इनकी स्क्रीनिंग के पश्चात इन्हें अपने जिले हेतु बसों के माध्यम से रवाना किया जायेगा। जहां विद्यार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद उन्हें उनके घरों तक जिला प्रशासन के द्वारा पहुंचाया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों के परिजन को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गाड़ियां द्वारा बच्चों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।