रांची. राजधानी रांची में बुधवार शाम को दो और संदिग्धों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहला संक्रमण का मामला हिंदपीढ़ी का है जबकि दूसरा मामला रिम्स का है। यहां के एक नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नर्स रिम्स के कोविड-19 वार्ड में तैनात थी। दोनों नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं एतिहात के तौर पर उनके परिजनों का भी सैंपल लिया जाएगा। इससे पहले रांची सदर अस्पताल की पांच नर्स और रिम्स के एक लैब टेक्नीशियन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनका कोविड-19 सेंटर में इलाज जारी है।