रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में झारखंड निश्चित रूप से विजय हासिल करेगा। मंगलवार को उन्होंने कहा कि कोरोना से हमारी जंग में जांच की संख्या में हम लगातार इजाफा करते जा रहे हैं। अब राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या एक सौ से नीचे आ गयी है और इस महामारी पर अब तक 127 व्यक्तियों ने विजय प्राप्त की है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत की बात है। सीएम ने कहा, सबसे बड़ी राहत की खबर राजधानी रांची से आयी है, जहां अब तक पाये गये 104 संक्रमित व्यक्तियों में 89 मरीज कोरोना मुक्त हो गये हैं और अब बचे हुए 13 मरीज भी जल्द स्वस्थ हो अपनों के बीच लौट जायेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद भी इस महामारी से पूरी ताकत के साथ संघर्ष कर रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे। सीएम ने कहा, याद रखें साथियों कि आपदा की इस घड़ी में भी कुछ लोग नफरत की दुकान सजा सामाजिक सौहार्द तोड़ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं। उन्हें उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देना है।