कोडरमा. सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड से रविवार की रात कोरोना संदिग्ध एक मरीज भाग निकला। वो मछरदानी के सहारे आइसोलेशल वार्ड के फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूदा और बाहर भाग निकला। मरीज पटना जिला के शेखपुरा का रहने वाला था। उसके भागने के संबंध में थाने को सूचना दे दी गई है।

35 वर्षीय मरीज में कोरोना के लक्षण दिखने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। चिकित्सकों द्वारा उसे गत 29 अप्रैल को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उसका स्वाब कलेक्शन करने के बाद उसे उसी दिन डोमचांच स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version