धनबाद. अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों व स्टूडेंट्स को झारखंड लाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को धनबाद समेत झारखंड के 10 जिलाें के मजदूराें काे लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन केरल से धनबाद पहुंची। स्टेशन से बाहर आने पर कई मजदूरों ने कहा- 860 रुपए दिए तब उन्हें ट्रेन में बिठाया गया। 24 काेच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 2 हजार श्रमिक थे। इस ट्रेन में धनबाद के अलावे बाेकाराे, गिरिडीह, काेडरमा और संथाल के छह जिलाें के श्रमिक थे। सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद बसों की सहायता से उनके जिलों में भेजा गया। वहां से उन्हें उनके घर भेजा जाएगा। जहां 14 दिनों तक सभी मजदूर होम क्वारैंटाइन में रहेंगे। धनबाद रेलवे स्टेशन से मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाकर बाहर निकाला गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version