धनबाद। धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि पिछले दो महीने से ज्यादा समय से वे गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार घेराबंदी कर रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव व एंटीसिपेटरी बेल रिजेक्ट होने के बाद लॉकडाउन के कारण बन्द पड़े अदालत के आज से खुलते ही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संगीता की अदालत में अंततः विधायक ने सरेंडर कर दिया।