श्रीनगर. हंदवाड़ा के काजीबाद इलाके के पास सोमवार को सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि सात घायल हुए हैं। हमले के बाद सीआरपीएफ ने इलाके को सील कर दिया है। इलाके में आतंकियों की छानबीन की जा रही है।
इस बीच, आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम के वागूरा इलाके में भी सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। इस हमले में सीआईएसएफ का जवान घायल हुआ है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके को सील कर दिया है। पिछले 3 दिन में आठ सैनिक शहीद हुए हैं। इनमें चार सेना, तीन सीआरपीएफ और एक जम्मू कश्मीर पुलिस से थे।