धनबाद. अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का अपने राज्य आने का सिलसिला जारी है। ट्रकों में भरकर मजदूर महाराष्ट्र से बंगाल की ओर आ रहे हैं। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा से टाटा मैजिक पर सवार होकर लोग जमुई (बिहार) की ओर जाते दिखे। मजदूरों ने बताया कि इसके लिए 20 हजार रुपए किराया दिया। टुंडी के पास लाला टोला के युवकों द्वारा इन मजदूरों को पानी की बोतलें व बिस्कुट दिया गया। वहीं, लोयाबाद की सड़क पर भी ट्रक से मजदूर बंगाल की ओर जाते दिखे।
वहीं, बोकारो के सभी चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी दल द्वारा हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है। जो प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिल से आ रहे हैं, उन्हें वाहनों के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित चेकपोस्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।