कांग्रेस नेता शमशेर आलम के प्रयास पर स्क्रीनिंग में आयी तेजी
रांची। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से हिंदपीढ़ी, पीपी कंपाउंड में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे कोरोना के लक्षण वाले संभावित लोगों की पहचान में तेजी आयेगी। कांग्रेस नेता शमशेर आलम के अलावा अमन यूथ सोसाइटी के सचिव अफरोज आलम, वार्ड पार्षद साजदा खातून के सहयोग से स्क्रीनिंग में तेजी आ गयी है।
उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर शनिवार को पीपी कंपाउंड क्षेत्र में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी। इसके लिए 31 मेडिकल टीमों का गठन किया गया था। मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम एवं सहियाओं को सम्मिलित किया गया था। जिन्होंने घर-घर जा कर लोगों से कोरोना के संभावित लक्षणों के बारे में पूछताछ के साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर के जरिये सभी के बॉडी टेंप्रेचर की भी जांच की। कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि जल्द ही हिंदपीढ़ी क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए जानकारी एवं साफ सफाई बरतने की आवश्यकता है। अगर आपके घर तक जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम पूछताछ के लिए पहुंचती है, तो उनका सहयोग करें।
घर वापसी के लिए सीएम का बेहतर प्रयास: शमशेर
रांची। कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बेहतर प्रयास किया है। साथ ही लौटनेवाले छात्र और मजदूरों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गयी है। कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी लगातार झारखंड प्रवासी और छात्रों को लेकर गंभीर थे। वह लगातार सीएम से संपर्क में थे। साथ ही उचित फोरम पर इसकी मांग भी उठा रहे थे। दोनों के प्रयास से झारखंडियों की घर वापसी संभव हो पा रही है।
Related Posts
Add A Comment