रांची। आइसीएसइ 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षा जल्द होगी। सीआइएससीइ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देश के हिसाब से परीक्षा होगी। लेकिन परीक्षा जब भी शुरू होगी, वह छह से आठ दिनों में ही पूरी कर ली जायेगी। परीक्षाएं लगातार होंगी। यहां तक कि शनिवार और रविवार को भी परीक्षाएं ली जायेंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट छह से आठ सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा।
इन विषयों की परीक्षा लंबित
कक्षा दसवीं के भूगोल, एचसीजी, बायोलॉजी, इकोनोमिक्स, हिंदी और आर्ट की परीक्षा बची है। वहीं 12वीं की बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस, इंग्लिश और आर्ट पेपर की परीक्षा होगी।
11वीं में प्रोविजनल नामांकन भी शुरू
सीआइएससीइ ने कहा है कि 11वीं में नामांकन के बाद आॅनलाइन पढ़Þाई भी शुरू करें, लेकिन यह नामांकन 10वीं के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। यह तभी मान्य रहेगा, जब छात्र 10वीं में उत्तीर्ण कर लेंगे। कहा है कि इस लॉकडाउन में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी करते रहें। इसकी जानकारी प्राचार्य को इ-मेल पर और सीआइएससीइ के करियर पोर्टल होगी।