रांची। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन गुरुवार से कोरोना के साये के बीच शुरू हुआ। मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गयी थी। पहले दिन कॉपियों की जांच थोड़ी धीमी रही। शुक्रवार से इसमें तेजी आने की उम्मीद है। गुरुवार से मैट्रिक के अलावा इंटर कॉमर्स और साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ। आर्ट्स की कॉपी का मूल्यांकन जून से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए 19 जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में करीब 9500 शिक्षक शामिल किये गये हैं। मूल्यांकन कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version