आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट में भाजपा और केंद्र की नाकामी को पूरा देश देख रहा है और इस घड़ी में प्रदेश भाजपा की ओछी राजनीति भी किसी से छिपी नहीं है। झामुमो ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन चलाने और अंडमान तथा पूर्वाेत्तर में फंसे मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की केंद्र से मांग की थी। जेनरल ट्रेन और विमान परिचालन की मांग राज्य सरकार ने केंद्र से नहीं की थी। जब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तब सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है। वहीं इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से भाषण और डायरेक्शन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। वहीं संकट की इस घड़ी में सरकार के राहत कार्यों की सराहना करने की बजाय भाजपा नेता क्वेरंटाइन सेंटर की व्यवस्था की आलोचना कर रहे हैं। यह कहीं से भी उचित नहीं है।
कोरोना संकट में भाजपा और केंद्र की नाकामी को पूरा देश देख रहा है : विनोद पांडेय
Related Posts
Add A Comment