अमेरिका में 25 मई को मेमोरियल डे मनाया जाता है. इस दिन अमेरिका में उन सैनिको को याद किया जाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान लगा दी.
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पैरेंट्स अशोक चोपड़ा और मधु चोपड़ा की भारतीय सेना वाली तस्वीर शेयर की और उन्हें निस्वार्थभाव से काम करने के लिए सराहा और बताया कि उनके मम्मी-पापा दोनों भारतीय सेना में थे. उन्हें खुशी है कि वह इस भारतीय सेना के परिवार से आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अपने मम्मी-पापा की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पापा-मम्मी दोनों भारतीय सेना में थे…. और शायद इसलिए मुझे पूरी दुनिया में सैन्य परिवारों के साथ ऐसी रिश्तेदारी का एहसास है. आज उन सभी नायकों को यदा करें जिन्होंने हमारीआजादी की रक्षा के लिए अपना जीवन दिया है.’