मेदिनीनगर । पलामू टाइगर रिज़र्व में कीमती लकड़ी के पेड़ों को कटवा कर अवैध कारोबार करने के आरोप में छिपादोहर पश्चिमी वन प्रक्षेत्र के मोरवाई सह बेतला नेशनल पार्क बीट के वनपाल मणि प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया है। पीटीआर के डॉयरेक्टर वाई के दास के द्वारा शुक्रवार को की गयी इस कार्रवाई में वनपाल मणि प्रसाद यादव को हटाकर उनकी जगह वनपाल उमेश दुबे को पदस्थापित किया गया है। वही इस कारोबार में संलिप्त वनरक्षी व वनकर्मियों की छानबीन चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version