Ranchi : महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड आ रही एक बस की ट्रक से भिड़ंत हो जाने पर चार श्रमिकों की मौत हो गयी है, जबकि 15 से अधिक श्रमिक घायल हो गये। यह सड़क हादसा यवतलाम जिले में हुआ है। उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए दो गाड़ियों की भिड़ंत में 26 मजदूरों की मौत हो गई थी। इनमें 11 लोग झारखंड के बोकारो जिले के थे।
सीएम हेमंत ने जताया दुख, किया ट्वीट
दुर्घटना की खबर मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राज्य को-आॅर्डिनेटर हताहत हुए लोगों की शीघ्र मदद करें। सोलापुर प्रशासन से संपर्क स्थापित कर मजदूरों को वापस लाने की पहल करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version