आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को ट्विट कर कहा है कि आंखों के इलाज के लिए पुणे गये 80 वर्षीय रामानंद सिंह की घर वापस के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए जो लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए हैं। बाबूलाल ने कहा कि 13 मार्च से रामानंद सिंह वहां फंसे हुए हैं और सात बार उनकी वापसी का टिकट रद्द हो चुका है। महाराष्टÑ के सीएमओ से संपर्क स्थापित कर सरकार को उन्हें वापस लाने की सार्थक पहल करनी चाहिए। गौरतलब है कि रामानंद प्रसाद सिंह बिहार कैडर के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट हैं और आंखों के इलाज के लिए पुणे गये थे। उनका इलाज आदित्य बिड़ला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। उनका टिकट बार-बार रद्द होने से गिरिडीह में रह रहीं उनकी 75 वर्षीया पत्नी चिंतित हैं।