रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिये कहा है कि हेमंत सरकार को प्रवासी मजदूरों को बुलाने के लिए जितना तत्पर होना चाहिए था, उतना यह सरकार नहीं हो रही। आज भी लाखों मजदूर घर लौटने की बाट जोह रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि लोग हजारों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मीलों पैदल चल रहे हैं। इस क्रम में दुर्घटनाओं के भी शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वास्तविकता पर पर्दा डाल रही है। आखिर मजदूरों को लाने में कठिनाई कहां है। केंद्र सरकार ट्रेन तैयार करके बैठी है। यार्ड में गाड़ियां इंतजार कर रही हैं और मजदूर पैदल चलने को विवश हैं। श्री प्रकाश ने कहा कि बूढ़े मां-बाप की आंखें अपने बेटों के इंतजार में पथरा गयी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि आवश्यक ट्रेनों की राज्य सरकार स्वीकृति दे जिससे मजदूर अपने घरों को सुरक्षित लौट सकें।

राहत पैकेज ने संघीय ढांचे को मजबूत किया है
दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज ने अंत्योदय के साथ देश के संघीय ढांचे को मजबूत किया है। इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के लिए किये गये प्रावधान भी आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई ताकत देंगे। राज्यों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने 4.28 लाख करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान राहत पैकेज में किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version