आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी प्रशासनिक विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ट्रेन और हवाई सेवा का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से दो माह के लॉक डाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार भी कहती रही है। ट्रेन और हवाई सेवा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद भी आग्रह करते रहे हैं। ऐसे में विरोध के स्वर को जनता समझ नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है। ट्रेन और हवाई सेवा के जरिये जो यात्री राज्य में आयेंगे उनकी जांच और वाहन का समुचित प्रबंध सरकार नहीं कर पायी है। इसलिए सरकार अपनी विफलता और नाकामी का ठिकरा केंद्र पर फोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत आवश्यक प्रबंध के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version