आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर निजी स्कूलों की फीस माफी के मसले पर ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया है। संजय सेठ ने कहा कि राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। लॉकडाउन के कारण बीते दो महीने से स्कूल बंद हैं फिर भी अभिभावकों को कॉल और मैसेज करके फीस जमा करने को कहा जा रहा है। इससे राज्य भर के अभिभावक परेशान हैं। ऐसे अभिभावकों के कई कॉल मेरे पास आ रहे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है और विद्यालय भी दो माह से बंद हैं ऐसे में स्कूल मैनेजमेंट की ओर से फीस की मांग न्यायोचित नहीं है। अभिभावकों से न सिर्फ स्कूल फीस बल्कि कई अन्य तरह के फीस की मांग की जा रही है। ऐसे में सरकार फीस माफी के मसले पर ठोस निर्णय ले। ताकि अभिभावकों को इस संकट से निजात मिल सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version