प्रमोद उपाध्याय
हजारीबाग। अगर चरही पुलिस की बात अगर लोग मान लिये होते तो पांच जानें बच सकतीं थीं। चरही पुलिस की टीम रविवार की सुबह चौक पर गयी थी। भीड़ को अपने-अपने घरों में जाने की हिदायत भी दी थी। पुलिस को देखकर लोग थोड़ी देर के लिए लोग इधर-उधर छुप गये पुलिस के जाते ही सभी फिर एकत्रित हो गये और भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गये। हादसे के बाद कोहराम मचा और अफरा-तफरी मच गयी। कुछ लोग पेपर पढ़ रहे थे तो कुछ चाय पी रहे थे।
चरही स्थित घाटो मोड़ पर रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे घटना घटी। एक खाली ट्रक लोडिंग के लिए जा रहा था। इसी बीच चरही चौक के पास अचानक विपरीत दिशा से एक खाली ट्रक आ गया। उस ट्रक को बचाने के चक्कर में हजारीबाग की ओर से आ रहे लोड ट्रक बाएं काटने के चक्कर में चौक के किनारे पेपर पढ़ रहे कई लोगों को रौंदते हुए एक खैनी दुकान में घुस गया। इस हादसे में जानकी प्रजापति, उसके बहनोई राजेंद्र प्रजापति, दिलीप गुप्ता, बैजनाथ ठाकुर उर्फ बैजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं ओमप्रकाश कुमार की मौत हजारीबाग अस्पताल में हुई है। ट्रक के नीचे दबे संजय कुमार सिंह को स्थानीय ग्रामीण अथक प्रयास कर सुरक्षित बाहर निकाल पाने में सफल हुए। संजय कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है। ट्रक के केबिन में दबे चालक को भी ग्रामीणों ने बाहर निकाला। ट्रक चालक को चरही पुलिस ने इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना में घायल देवलाल महतो को चरही स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ की सड़क जाम
इधर इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन उनकी मांगों पर आज तक विचार नहीं किया। चरही में लोग जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी अतिक्रमण किये हुए हैं। इधर घटना स्थल पर विष्णुगढ़ के एसडीपीओ ओमप्रकाश, चुरचू प्रखंड की बीडीओ नीतू सिंह, चरही थाना प्रभारी जलधर तिग्गा सशस्त्र बल के जवानों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे।
घटनास्थल पर पहुंचे डीसी, मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम, उठाये गये शव
घटना की सूचना मिलने पर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी विजया जाधव, सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, चुरचू प्रखंड की बीडीओ नीतू सिंह, विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओमप्रकाश, जिला पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद चरही में जाम हटा।