देश में कोरोना के कहर को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान सभी रेल सेवाएं बंद कर दी गयी थी। करीब 48 दिनों के बाद आम यात्रियों के लिए रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की गयी थी। कहा गया था कि 11 मई की शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी। लेकिन IRCTC की साइट पर यात्री टिकट बुक करने में असमर्थ है क्योंकि वेबसाइट ओपन ही नहीं हो रहा। यह पूरी तरह से ठप हो गया है।

दरअसल, 4 बजने के साथ ही लोग टिकट बनाने के लिए लगातार IRCTC की वेबाइट पर विजिट कर रहे हैं। लेकिन वेबसाइट खुल नहीं रही है। IRCTC का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग टिकट बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं।

हालांकि इस बीच रेलवे का बयान आ गया है. यात्रियों की असविधा पर खेद जताते हुए रेलवे ने कहा है कि स्पेशल ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी की वेबसाइट में फीड किया जा रहा है। जिस वजह से टिकट बुकिंग सुविधा थोड़ी देर में उपलब्ध होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version