जम्मू कश्मीर में हंजवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद एक बार फिर से चंद घंटों के बाद ही फिरह से मुठभेड़ शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच देर रात एनकाउंटर शुरू हो गया। सेना को खबर मिली है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के एक गांव तीन आतंकवादियों को घेर लिया है, जिसके बाद से दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार यहां आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के यहां छिपे होने की जानकारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू के यहां छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने ये ऑपरेशन शुरू किया है।
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा के शारशाली ख्रू इलाके में एनकाउंटर चल रही है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की ओर से लगातार गोलियां चल रही हैं। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है। सेना को सूत्रों से खबर मिली थी कि वहां दो तीन आतंकियों के छिपे हैं।