जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के वायरॉलॉजी विभाग में एक साथ कोरोना वायरस का पोजिटिव रिजल्ट आया. इसमें जमशेदपुर का एक मरीज, पश्चिम सिंहभूम जिले का एक और हजारीबाग जिले का एक मरीज पोजिटिव पाया गया, जिसका सैंपल की जांच रिपोर्ट शाम को पहुंची. जमशेदपुर में एक और कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर यानी पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है.
अब तक चाकुलिया में दो, पटमदा का एक और बारीडीह का एक पोजिटिव मरीज मिला था. वैसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि की गयी है कि जमशेदपुर में एक और कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है. इस तरह झारखंड का आंकड़ा भी बढ़कर 226 हो गया है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर के वक्त कोरोना पोजिटिव की रिपोर्ट आयी है, जिसके बाद उसको फिर से टीएमएच ले जाया जा रहा है. जमशेदपुर में इस तरह लगातार संख्या बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. इसी तरह पश्चिम सिंहभूम जिले में भी पहला कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है. इससे पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है.
जमशेदपुर और पश्चिम सिंहभूम जिले के अलावा एमजीएम अस्पताल में की गयी टेस्टिंग में कोरोना वायरस का एक और पोजिटिव मरीज एमजीएम के वायरॉलॉजी विभाग में पाया गया है, जो हजारीबाग का रहने वाला है. इस तरह पूरे झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो चुकी है. बताया जाता है कि जो कोरोना पोजिटिव मरीज जमशेदपुर में पाया गया है, वह ट्रक से रांची आया था, जिसको सीधे एमजीएम अस्पताल लाया गया था. उसका किसी के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है. वह रांची से जमशेदपुर दूसरे ट्रक से पहुंचा, जहां से वह सीधे एमजीएम लाया गया. इसी तरह पश्चिम सिंहभूम का रहने वाला एक पोजिटिव मरीज गुआ का रहने वाला 22 साल का लड़का है. वह भी चेन्नई से पश्चिम सिंह आया था, जिसकी जांच रिपोर्ट में पोजिटिव पाया गया है. लॉकडाउन को लेकर किसी तरह की रियायत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है और पहले ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.