छठी जेपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने राज्य सरकार और जेपीएससी से इस पर जवाब मांगा है। अदालत ने कहा कि याचिका में लगाये गये आरोप और बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही जेपीएससी आगे की कोई कार्यवाही करेगी। बता दें कि अभिषेक मनीष सिन्हा ने जेपीएससी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट को चुनौती देते हुए हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि कट आॅफ मार्क्स से अधिक नंबर लाने के बाद भी उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है। उनकी ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन और नेहा भारद्वाज ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा।
छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट को चुनौती, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
Related Posts
Add A Comment