जमशेदपुर में एक बार फिर से तीन कोरोना पोजिटिव केस सामने आ चुका है. ये तीनों पोजिटिव केस एमजीएम अस्पताल के ही आइसोलेशन वार्ड में है, जिनको दूसरे राज्यों से आने के बाद से भरती कराया गया था, जिसका इलाज चल रहा है. उनको अब एमजीएम अस्पताल से टीएमएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि इन दो लोगों में एक पटमदा और मानगो का है जबकि तीसरे की पहचान अब तक नहीं बतायी गयी है. इस तरह जमशेदपुर में अब कुल पोजिटिव केस की संख्या 20 हो चुका है. इस तरह कोल्हान में अब कोरोना पोजिटिव की संख्या 28 हो चुका है. ये सारे मरीजों का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. टीएमएच में तीनों का इलाज हो रहा है. बताया जाता है कि एक मरीज ओड़िशा से आया था जबकि दूसरा हरियाणा से आया था. ये दोनों प्रवासी मजदूर थे, जो चेक अप के बाद से एमजीएम अस्पताल चले गये थे, लेकिन वे घर नहीं गये थे, जिस कारण इसको लेकर किसी तरह का कंटेनमेंट जोन या बफर जोन बनाने की जरूरत नहीं है.