जमशेदपुर के सुंदरनगर कदमडीहा में एक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जाता है कि बच्चा सड़क पार कर रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया. मृतक 7 साल का बच्चा अभिषेक सिंह है जबकि उसके पिता का नाम विद्युत सिंह और मां शांति देवी है. वह कदमडीहा गांव का ही रहने वाला है.
वह अपने घर से निकलकर बगल में ही जाने के लिए सड़क पार कर रहा था कि यह दुर्घटना घटी. बताया जाता है कि कार चालक ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बच्चा उसकी चपेट में आ गया. बच्चा के घायल होने के बाद कार चालक सरकारी कर्मचारी सुधाकर महतो खुद बच्चे को उठाया और उसके मां बाप के साथ सीधे परसुडीह स्थित सदर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
इस दौरान सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. सदर अस्पताल में बच्चे को छोड़कर कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था. सूचना पाकर पहुंचे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, राजा कालिंदी, शेखर टूडू समेत अन्य लोग पहुंचे और उसको धर दबोचा. उसकी अस्पताल में ही पिटाई की गयी और फिर उसको तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर जेल भी भेज दिया.