सीबीएसइ बोर्ड की लंबित परीक्षाओं पर फैसला जल्द
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेइइ-मेंस परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी, जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। कोविड-19 से मुकाबले के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गयी थीं। निशंक ने कहा कि जेइइ-मेंस परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी, जबकि जेइइ-एडवांस्ड अगस्त में होगी। नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसइ बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक इन दोनों परीक्षाओं के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पहले भी छात्र दूर-दूर बैठते थे, जो सोशल डिस्टेंसिंग जैसा ही था। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की संख्या पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वहीं, मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा करवाने के लिए गाइडलाइंस लगभग तैयार हैं। इनकी घोषणा शुक्रवार को संभव है।
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने दूसरी बार छात्रों से सीधे संवाद किया। पहले संवाद में छात्रों और अभिभावकों के साथ शिक्षक और विशेषज्ञ भी जुड़े थे। लेकिन इस बार इस सीधे संवाद में सिर्फ छात्रों को ही चुना गया।
निशंक ने कहा कि यूजीसी कैलेंडर में एक जुलाई से कॉलेज की परीक्षा आयोजित करने और अगस्त में नया सत्र शुरू करने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि जब कॉलेज स्तर की परीक्षा एक जुलाई से आयोजित की जायेगी, तो जुलाई-अंत तक परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि सत्र अगस्त से शुरू हो सके।
जेइइ मेंस 18 जुलाई से, नीट 26 को, एडवांस अगस्त में
Related Posts
Add A Comment