पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एयरबस A320 शुक्रवार को कराची एयरपोर्ट पर लैंड होने से ठीक पहले क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 82 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 2 लोग बाल-बाल बचे हैं। फ्लाइट नंबर PK-8303 में 99 लोग सवार थे और इसने लाहौर से उड़ान भरी थी। विमान जिन्‍ना एयरपोर्ट के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में गिरा जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ है। अब इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में विमान को गिरते हुए देखा जा सकता है। इसमें साफ दिख रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी हुई है।

पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अर्शद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं। पाकिस्तान की दुन्या न्यूज ने कहा है कि उनके पास पायलट और एयर ट्रैफ्रिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक ये रिकॉर्डिंग मॉनिटरिंग वेबसाइट liveatc.net पर पोस्ट की गई है। इस कथित रिकॉर्डिंग में पायलट कहता है, – “विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, “मे डे मे डे।” उल्‍लेखनीय है कि मे डे (Mayday) इंटरनेशनल डिस्ट्रेस मैसेज यानी इमरजेंसी के मौकों पर दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला संदेश है।

विमान लैडिंग के लिए रनवे से सिर्फ 1 KM की दूरी पर था। उतरते समय विमान का पीछे का हिस्‍सा इमारत से टकरा गया। सेकेंड से भी कम समय में धमाका हुआ और काले धुंए का गुबार हवा में दिखने लगा। वीडियो उसी इलाके में एक मकान की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पाकिस्‍तान में लॉकडाउन है। एक हफ्ते पहले ही पाकिस्‍तान ने हवाई उड़ानों से रोक हटाई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version