खरसावां जिला के गम्हरिया थाने में पिछले तीन घंटों से पति- पत्नी और उसका हाई प्रोफाइल ड्रामा जारी है. बताया जाता है कि एक महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते बीच सड़क पर रंगे हाथ धर दबोचा. उधर सड़क पर में ही तीनों के बीच बहस शुरू हो गई. जहां मामला हाथापाई तक पहुंच गया. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अपने साथ थाना ले गयी. जहां पिछले तीन घण्टों से हाई प्रोफाइल ड्रामा जारी है. इधर विवाहित महिला के साथ पकड़े गए प्रेमी की पत्नी भी थाना पहुंच चुकी है. जहां दोनों ही परिवावरवाले एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. महिला के आशिक का टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर काफी प्रतिष्ठित होटल का कारोबार है. फिलहाल थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा जारी है. हालांकि इस संबंध में पकड़ी गयी महिला ने खुद को बेगुनाह बता रही है जबकि उसके पति का कहना है कि अक्सर उसकी पत्नी फेसबुक पर पकड़े गए होटल व्यवसाई से बात करती है और आए दिन दोनों किसी न किसी बहाने एक दूसरे से मिलते हैं. जहां आज रंगे हाथ धरे जाने पर झूठी और मनगढ़ंत कहानी रच रहे हैं. वैसे पूरे मामले पर दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज अबतक नहीं की गई है. वहीं चार घण्टे से प्रेम त्रिकोण के चक्कर में गम्हरिया थाना पुलिस किंकर्तव्यविमूढ़ बनी हुई है. वैसे हमारे सूत्र बताते हैं कि होटल कारोबरी का महिला के साथ काफी समय से प्रेम- प्रसंग चल रहा था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version