कोरोना के कारण देश में हुए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंस गए हैं, रोजगार बंद होने की वजह ये सभी अब अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए ये लोग अलग-अलग साधनों से वापस अपने राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, हालांकि, इस बीच कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं, मध्य प्रदेश के गुना स्थित राघोगढ़ में गुरुवार की देर रात एक बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भयानक घटना में 13 मजदूर घायल हो गए, सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह बस महाराष्ट्र के पुणे से उत्तराखंड जा रही थी।
सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के परखच्चे उड़ गए, बस का अगला हिस्सा पापड़ बन गया, मालूम हो कि इसके एक दिन पहले ही गुना में ही बुधवार देर रात 60 से अधिक मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया था, इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 54 मजदूर घायल हैं, घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि ये मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे, प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक सें सवार होकर ये लोग जा रहे थे वो ट्रक एक बस से टकरा गई, जिसमें 8 मजदूरों की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, एएसपी टीएस बघेल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया था कि यह सभी मजदूर महाराष्ट्र के मुंबई से आए थे और उत्तर प्रदेश में रायबरेली और उन्नाव अपने घर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुना के कैंट थाना इलाके के पास रात करीब ढाई बजे ये हादसा हुआ है, दुर्घटना होते ही ट्रक का ड्राइवर घटना स्थल से भाग गया, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने मजदूरों से 3-3 हजार रुपए लिए थे।