गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में ट्रेन से बिहार के कई इलाकों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया है। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर गाजियाबाद से जुड़े इस तरह के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि लोग काफी संख्या में खड़े हैं। मगर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि माइक पर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस बदइंतजामी को लेकर सोशल मीडिया में काफी लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने कहा है, “उपरोक्त स्थान पर बिहार जाने वाली ट्रेनो के टोकन दिये गये है । उच्च अधिकारी गण द्वारा उक्त स्थल का भ्रमण कर लिया गया है । अनाउंसमेंट कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जा रहा है । सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गयी है । स्थिति पूर्ण नियंत्रण मे है ।’